Monday, April 29, 2024
No menu items!

पूविवि की सहायक प्रोफ़ेसर डा. सोनम को कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय में मिली पीएचडी की डिग्री

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित छब्बीसवें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल एवं मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो गिरिश्वर मिश्र महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र द्वारा एवं दीक्षांत उद्बोधन कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य के आशीर्वचन के साथ डाॅ सोनम झा को पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई।
मालूम हो कि इनका शोध टाॅपिक बिग डाटा ऑन सोशल नेटवर्क एनालिसिस एण्ड माइनिंग था जो प्रो. सुरजीत कुमार के निर्देशन में पूरा हुआ। साथ ही प्रो. सौरभ पाल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय का भी पूरा सहयोग मिला। सोनम झा मूल रूप से बोकारो स्टील सिटी, झारखंड की रहने वाली हैं। स्नातक तक की पढ़ाई इनकी वहीं से हुई। शादी उपरान्त सभी चुनौतीयों को सहर्ष स्वीकार करते हुए कम्प्यूटर के क्षेत्र में (ADCP, OLevel, MScIT, MCA) जैसी डिग्रियाँ हासिल कीं और नारी समाज के समक्ष एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
रिसर्च के दौरान इनकी कई रिसर्च पेपर अन्तरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। रिसर्च टाॅपिक सोशल नेटवर्क का चयन कर इन्होंने समाज के युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा दिखाने का प्रयास किया है और यह साबित किया कि सोशल नेटवर्क पढ़ाई का एक बेहतर ज़रिया बन सकता है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वरीय कृपा, परिजनों, दोस्तों एवं विद्यार्थियों को दिया है। विभागाध्यक्ष प्रो. नुपुर गोयल एवं सभी सहकर्मी रेखा पाल, मिथिलेश पाण्डेय, डॉ मुनीन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, डॉ संजीव गंगवार के अलावा पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने इन्हें बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular