Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पूर्वी क्षेत्र अन्तर विवि बास्केटबाल पुरूष प्रतियोगिता हुआ उद्घाटन

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा, जौनपुर। भारतीय विश्वविद्यालय संध नई दिल्ली द्वारा आवंटित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय बास्केटबाल पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में हुआ। कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण कर पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय बास्केटबाल पुरूष प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।
पहला मैच मणिपुर विश्वविद्यालय एवं मगध विश्वविद्यालय के बीच खेला जाना था। मगध विवि के आने के कारण मणिपुर विवि को वाक ओवर दिया गया। दूसरा मैच रांची विवि एवं रायल ग्लोबल विवि असम के बीच खेला जाना था। रायल ग्लोबल विवि असम के आने के कारण रांची विवि को वाक ओवर दिया गया। तीसरा मैच पाटलपुत्र विवि पटना एवं रविशंकर शुक्ला विवि रायपुर के बीच खेला गया। रायपुर ने पटना को 66-45 के अन्तर से पराजित किया।
चौथा मैच बी0आई0टी0 रांची एवं तेजपुर विवि के बीच खेला गया। तेजपुर ने बी0आई0टी0 रांची को 48-35 के अन्तर से पराजित किया। 5वां मैच वर्दवान विवि एवं ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के बीच खेला जाना था। दरभंगा के आने से वर्दवान विवि को वाक ओवर दिया गया। छठां मैच गुरू घासीदास विवि बिलासपुर एवं सेन्चुरियन विवि के बीच खेला गया। सेन्चुरियन ने बिलासपुर को 44-25 के अन्तर से पराजित किया। 7वां मैच एस0एम0के0 विवि बस्तर एवं सन्त गहिरा गुरू विवि सरगूजा के बीच खेला गया। एस0एम0के0 विवि बस्तर ने सन्त गहिरा गुरू विवि सरगूजा को 45-21 के अन्तर से पराजित किया। 8वां मैच विनोबा भावे विवि हजारीबाग एवं झारखण्ड रक्षा शक्ति विवि के बीच खेला गया।
इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव, प्रो0 ओम प्रकाश सिंह सचिव खेलकूद परिषद, डॉ0 अतुल सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर, डॉ0 विजय प्रताप तिवारी पूर्व संयुक्त सचिव खेलकूद परिषद, डॉ0 रजनीष सिंह खेल सहायक, डॉ0 राजेश सिंह, अशोक सिंह, अरूण सिंह, सतेन्द्र सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाश, भानु प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में सुजीत ओझा, तन्मय दास अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक, राहुल बिष्ट, विरेन्द्र विक्रम सिंह जनरल सेक्रेटरी उ0प्र0 बास्केटबाल संघ रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular