Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता आयोजित

  • रविशंकर विश्वविद्यालय ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय को किया पराजित

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा,जौनपुर। पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ एवं महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के बीच खेला गया। रायपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें हरप्रीत कौर ने 22 गेंद पर 5 चौके की मदद से 34 रन, सोनाली यादव ने 27 गेद पर 2 चौके की मदद से 24 रन एवं लेखिका यादव ने 31 गेंद पर 2 चौके की मदद से 20 रन कुल 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन रहा। गेंदबाजी में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की तरफ से प्रीति विश्वकर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट एवं रोशनी ने 4 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। 141 रन के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए आजमगढ़ की टीम ने 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी जिसमें बीना ने 38 गेंद पर 3 चौके की मदद से 19 रन एवं सुप्रिया यादव ने 22 गेंद पर 1 चौके की मदद से 15 रन का विशेष योगदन रहा। गेंदाबजी में रायपुर की तरफ से दुर्गेष नन्दनी ने 4 ओवर 8 रन देकर 2 विकट, संजीता पटेल ने 3.2 ओवर 10 रन 2 विकेट एवं निषा वर्मा ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार से रायपुर ने आजमगढ़ को 70 रनों से पराजित किया।

दूसरा मैच सन्त गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा छत्तीसगढ़ एवं शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 50 पर आल आउट हो गयी जिसमें सर्वाधिक अतिरिक्त रनों का योगदान रहा। गेंदबाजी में शहीद रायगढ़ की तरफ से दीपिका ने 2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, रूखसाना खातून ने 1 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट एवं वीरता चैहान ने 2.4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में रायगढ़ 7.4 ओवर 2 विकेट पर 51 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें रूखसाना खातून ने 17 गेद पर 3 चौके की मदद से 17 रन एवं दीपिका ने 11 गेंद पर 1 चौके की मदद से 11 रन का विशेष योगदन रहा। इसमें भी अतिरिक्त रनों का योगदान रहा।

इस अवसर पर प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 दिग्विजय सिंह राठौर, रमेश चन्द्र यादव, रजनीश सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, अरूण सिंह, सतेन्द्र सिंह, अल्का सिंह, भानु प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में आरपी गुप्ता, नारायण जी गुप्ता, प्रदीप पटेल, राजेश पटेल ने निभायी तो स्कोरर विपिन सर्राफ एवं पवनेश रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular