Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पूविवि 45-38 के अन्तर से विपक्षी को हराकर बना चैम्पियन

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वी क्षेत्र अन्तरविश्‍वविद्यालय बास्केटबाल पुरूष प्रतियोगिता के अन्तिम दिन का पहला मैच कलकत्ता विश्‍वविद्यालय कोलकाता एवं हेमचन्द यादव विश्‍वविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया। कोलकाता ने दुर्ग को 69-66 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय जौनपुर एवं उत्कल विश्‍वविद्यालय उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें जौनपुर ने उड़ीसा को 62-55 के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच कलकत्ता विश्‍वविद्यालय एवं उत्कल विश्‍वविद्यालय उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें उड़ीसा ने कलकत्ता को 68-57 के अन्तर से पराजित किया। चौथा मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्‍वविद्यालय जौनपुर एवं हेमचन्द यादव विश्‍वविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया जिसमें जौनपुर ने दुर्ग को 45-38 के अन्तर से पराजित किया।

इस प्रकार से वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्‍वविद्यालय जौनपुर विजेता, उत्कल विश्‍वविद्यालय उड़ीसा उपविजेता, कलकत्ता विश्‍वविद्यालय कोलकाता तृतीय स्थान एवं हेमचन्द यादव विश्‍वविद्यालय दुर्ग चतुर्थ स्थान पर रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 वन्दना सिंह कुलपति, महेन्द्र कुमार कुलसचिव, व्यास नारायन सिंह परीक्षा नियंत्रक, अजीत प्रताप सिंह, अमृत लाल सहायक कुलसचिव, प्रो0 प्रदीप कुमार रहे। इस अवसर पर, प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 सुरेश पाठक डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, कर्नल नीलाक्ष पंत, प्रो0 प्रदीप कुमार, नन्द किशोर सिंह, रमेश चन्द्र यादव, रामजी सिंह, डाॅ0 सुशील प्रजापति, वीरभद्र सिंह, लाल बहादुर पाल, जितेन्द्र सिंह, रजनीश सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, अशोक सिंह, अरूण सिंह, सतेन्द्र सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाश, भानु प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में सुजीत ओझा, तन्मय दास, राहुल बिष्ट, विरेन्द्र विक्रम सिंह रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular