Monday, April 29, 2024
No menu items!

सम्पादक के पुत्र सचिन बने सहायक अभियोजन अधिकारी

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जनपद के जफराबाद क्षेत्र के मोहम्मदपुर काध निवासी सम्पादक/सम्पादक मण्डल के पूर्व अध्यक्ष, जौनपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मान्यताप्राप्त पत्रकार राकेश कान्त पाण्डेय के पुत्र सचिन ने बिहार लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है। उनका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) पद पर हुआ है।

बता दें कि बचपन से ही वे होनहार व मेधावी रहे। सचिन का चयन एपीओ पद पर होने की खुशी से परिवार, रिश्तेदारों व पत्रकारों में जश्न का माहौल है। सचिन ने अपनी सफलता श्रेय माता पिता, बड़े पिता, चाचा व गुरुजनों को दिया है। सचिन के सगे चाचा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बतौर डीआईजी रतनकान्त पाण्डेय हाल ही में राजधानी लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे कौशाम्बी जनपद में एसपी भी रहे। वहीं चाचा श्वेताभ पाण्डेय कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।

जनपद के धर्मापुर ब्लाक के मोहमदपुर कांध इमलो गांव निवासी पत्रकार राकेश कान्त पाण्डेय के पुत्र सचिन पढ़ने में शुरू से ही मेधावी व प्रतिभाशाली रहे है। उसने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट नेहरू बालोद्यान हुसेनाबाद से किया। स्नातक टीडी पीजी कालेज, एलएलबी बीएचयू से और एलएलएम व डॉक्टरेट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है। इनके चयन पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामन्त्री शम्भू सिंह, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, मंत्री कुंवर दीपक सिंह सहित तमाम शुभचिंतकों ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular