Monday, April 29, 2024
No menu items!

असबरनपुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर में बुधवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक माह में तीन शिक्षा चौपाल का आयोजन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में किए जाने के निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि चौपाल में शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी जा रही है। आप सभी डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करें। बच्चों को समय से गणवेश, जूता, मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीद दें। बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें।

एआरपी डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने चौपाल के प्रमुख बिंदुओं कायाकल्प, निपुण भारत अभियान का परिचय, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्कूलों के प्रणालीगत परिवर्तन, मेंटर द्वारा प्रत्येक माह सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, दीक्षा एप्प, रीड एलाग एप्प से शिक्षण व अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, समुदाय के साथ मित्रवत संबंध आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान के संयोजकत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआरपी राय साहब शर्मा, देवेन्द्र दुबे, अनिल कुमार गुप्ता, अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular