Monday, April 29, 2024
No menu items!

टूटे खभों व जर्जर तारों से हो रही विद्दुत आपूर्ति, ग्रामवासियों की जान को खतरा

  • अधिवक्ताओं व ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पंवारा, दारापुर आस—पास के कई गांवों के किसान व अधिवक्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को ज्ञापन देकर मांग किया कि दारापुर से बनकट का राधे मोहन के खेत के ऊपर का विद्दुत तार जीर्ण शीर्ण हो गया है। नीचे लटका रहता है और आये दिन टूट जाता है।

कई बार खेत, छप्पर में आग लगने जैसी घटना भी हो चुकी है। प्राइवेट लाइन मैन किसी तरह जोड़कर विद्दुत आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामवासियों की जान को खतरा बना हुआ है। कई बार विद्दुत अधिकारियों से शिकायत भी की गई। मात्र आश्वासन ही मिला। उपजिलाधिकारी ने विद्दुत विभाग के अधिकारियों को तत्काल जर्जर खंभे व तार बदलकर खामीयों को दूर करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विपिन मौर्या, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, अजय सिंह, वीरेंद्र भाष्कर यादव, शंकर मोहन श्रीवास्तव, हरी लाल, राजकुमार, सुभाष सरोज, अजय यादव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular