Sunday, April 28, 2024
No menu items!

ब्लाकवार होगा रोजगार मेले का आयोजन

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के निर्देश के क्रम में दीन दयाल ग्रमीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय अद्यौगिक प्र्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी विकास खण्डों मे विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें 50 से अधिक राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों द्वारा लगभग 5000 हजार से अधिक पदो पर रोजगार सृजन के अवसर उपलव्ध कराए जायेंगे। अधिक से अधिक रोजगार उपलव्ध कराये जाने हेतु जनपद में 8 फरवरी से 4 मार्च तक समस्त विकास खण्ड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।
इसी क्रम में कौशल विकास मिशन जिला समन्वयक मनीष पाल ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में जिले के 18 से 35 वर्ष के युवा बेरोजगार अपना आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति व बायोडाटा के साथ साक्षात्कर मे सम्मिलित हो कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है। विकास खण्ड करंजाकला में 8 फरवरी, धर्मापुर में 9 फरवरी, मुफ्तीगंज में 10 फरवरी, सिरकोनी में 11 फरवरी, सिकरारा में 12 फरवरी, बक्शा में 13 फरवरी, बदलापुर में 14 फरवरी, जलालपुर में 15 फरवरी, मछलीशहर में 16 फरवरी, मड़ियाहू में 17 फरवरी, केराकत में 18 फरवरी, शाहगंज में 19 फरवरी, रामनगर में 20 फरवरी, मुंगराबादशाहपुर में 21 फरवरी, सुजानगंज में 22 फरवरी को आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular