Monday, April 29, 2024
No menu items!

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हुआ आयोजन

जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकास खण्ड सिकरारा की ग्राम पंचायत बदौली अहिरान, जनेवरा, सिरकोनी की ग्राम पंचायत भगरी, बदलपुर, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत मटियारी, कटहरी, केराकत की खरगसेनपुर, निहालापुर, डोभी की ग्राम पंचायत खुज्झी, सिधौनी, रामनगर की ग्राम पंचायत दोदापुर, करमोवा खास, बरसठी की ग्राम पंचायत बनकट, महुवारी, मछलीशहर की ग्राम पंचायत कसेरवां, बसेरवा, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत तरहठी, फत्तूपुर निस्फी, महराजगंज की ग्राम पंचायत उमरी कला, उमरी खुर्द, बदलापुर के ग्राम पंचायत देहुडा, सिंगरामऊ, सुइथाकला की ग्राम पंचायत हमजापुर, समसुद्दीनपुर, शाहगंज की ग्राम पंचायत अर्गुपुर कला, दनापुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। ड्रोन से नैनौ यूरिया, डीएपी का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया।

उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण हुआ। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों ने उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular