Monday, April 29, 2024
No menu items!

खेत मजदूर किसानों ने रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। संयुक्त किसान मोर्चे एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, भारतीय किसान यूनियन, भगत सिंह छात्र नौजवान महासभा, भूमि अधिकार आन्दोलन, आई कैन के कार्यकर्ता संयुक्त रुप से केराकत रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में चलकर केराकत के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर किसानों के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया। साथ ही किसान नेताओं ने देश के राष्ट्रपति के नाम 22 सूत्रीय मांगों को प्रेषित किया।
आंदोलनकारियों ने किसान विरोधी, कृषि विरोधी कानून को वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड बिल) निश्चित अवधि केलिए रोजगार कानून को वापस लेने, बिजली बिल वापस लेने, शिक्षा विधेयक बिल 2020, बेरोजगारों को रोजगार, ठेका प्रथा का खात्मा एवं न्यूनतम वेतन 26000 मासिक एवं दैनिक मजदूरी 600 रुपए करने, काम के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने साबित किसानों एवम खेत मजदूरों के लिए 5000 मासिक पेंशन योजना लागू करने, मनरेगा का विस्तार करने एवं प्रति वर्ष, 200 दिन का काम सुनिश्चित करने तथा 600 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी देने, शिक्षा को सभी के लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने, वन अधिकार कानून 2006 को शक्ति से लागू करने, वनों पर आदिवासी समुदाय को नैसर्गिक अधिकार देने, देश और प्रदेश में बढ़ रही महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हिंसा सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ नारे बुलंद करते हुए अपनी मांग शासन प्रशासन एवं सरकार के सामने प्रदर्शनकारियों ने रखा।
आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चे के बचाऊ राम, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति के कैलाश राम, भारतीय किसान यूनियन के रमेश यादव, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के विवेक शर्मा, भूमि अधिकार आन्दोलन के साधना यादव और आईकैन के मनोज कुमार, अंबिका, करिश्मा, पूनम, चंद्रकला, राजदेव राम, दयाराम बंसराज यादव, मुन्ना गौड़, राजदेव यादव, जनार्दन चौहान, अजय, संग्राम, रामजीत, शुभावती, सुंदरी, इंद्रा, बिंदू, कुमारी, मेवाती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular