Monday, April 29, 2024
No menu items!

मुआवजा के लिये किसान तैयार, बावजूद उनको कोर्ट में घसीटा जा रहा: अजीत

  • डोभी के किसान धरना प्रदर्शन के लिये वाराणसी डीएम—कमिश्नर को पत्रक सौप मांगी अनुमति
  • 21 फरवरी को टोल प्लाजा पर किसान करेंगे धरना—प्रदर्शन

अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसान अधूरे राजमार्ग पर एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित टोलटैक्स वसूली के विरोध में टोल प्लाजा पर 21 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे जिसको लेकर किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक किसानों ने वाराणसी के जिलाधिकारी, आयुक्त व पुलिस कमिश्नर को पत्रक देकर धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी। किसानों ने पत्रक में एनएचएआई पर जमीन का उचित मुआवजा नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया। श्री सिंह ने बताया कि मुआवजा लेने के लिए किसान तैयार है लेकिन उनको कोर्ट में घसीटा जा रहा है। मुआवजे का वितरण नहीं होने से केराकत तहसील में 16 किमी सड़क का निर्माण नहीं हुआ। अधूरी सड़क पर एनएचएआई टोल टैक्स वसूली करने जा रही है। इसके लिए वाराणसी के बलरामगंज में टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि अधूरी सड़क पर टोल टैक्स की वसूली नहीं होने दी जाएंगी जिसके लिए 21 फरवरी को टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए पत्रक दिया गया है। पत्रक देने वालों में पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम, अरविंद पांडेय, सतीश सिंह, दिनेश यादव, वंशराज नाविक, राधेश्याम यादव, भोनू यादव, राम भरत गुप्ता, महेश सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राम वृक्ष, राज बहादुर, नंदलाल यादव सहित अन्य लोग थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular