Monday, April 29, 2024
No menu items!

बेखौफ चोरों ने शिक्षा मन्दिर को बनाया निशाना

सोनू गुप्ता/हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। बेखौफ चोरों ने बीती रात विद्यालय में घुसकर की चोरी वारीगांव डीह स्थित रामदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाया निशाना। चोर विद्यालय का जंगला और अलमारी तोड़कर 42000 रुपए लेकर हुए फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव डीह में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम थाना क्षेत्र के बारीगांव डीह में स्थित रामदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रधानाध्यापक बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा पाठ कर विद्यालय बंद कर चले गए। 14 फरवरी की रात विद्यालय की बाउंड्री को लांघकर चोर अंदर घुस गए और एक कमरे का खिड़की तोड़कर अंदर जाकर वहां रखे आलमारी को तोड़ दिया और विद्यालय के बच्चों द्वारा इकट्ठा किए गए 42000 फीस जो गुरुवार को अध्यापक को तनख्वाह के लिए रखा था, उसे चोरी कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह विद्यालय पहुंचे तो खिड़की टूटा हुआ देखा। इसके बाद कमरे के अंदर गए तो वहां अलमारी से सामान बिखरा हुआ था और आलमारी के अंदर से अध्यापकों को बांटने के लिए रखा गया तनख्वाह 42 हजार गायब था। इसके बाद प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने बरसठी थाने पहुंचकर चोरी होने की जानकारी दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विद्यालय में जांच कर चली गई लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular