Monday, April 29, 2024
No menu items!

जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

  • घटना की सूचना देने पहुंचे घायल महिला के देवर को पुलिस ने थाने में बैठाया
  • पीड़ित विवादित जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर एसडीएम को दिया था पत्रक

विनोद कुमार

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत उदयचंदपुर गांव में बुधवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर चला। इस दौरान दो महिलाएं घायल हो गई। शिकायत है कि घायल महिला का देवर ज़ब मारपीट की सूचना देने कोतवाली थाना पहुंचा तो पुलिस ने उसे बैठा लिया।
गौरतलब हो कि हिना जैसवार का उसके पड़ोसी हीरा लाल से जमीन को लेकर झगड़ा है। मामला दीवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है। बुधवार को हीरालाल हिना की जमीन पर पक्का निर्माण करा रहे थे। हिना ने विरोध किया तो हीरालाल व आदि मिलकर उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंची हिना की सास मूरता देवी को भी पीटकर घायल कर दिया।
हैरानी की बात तो यह है कि हिना देवी का देवर साहिल अपने सहयोगी पवन के साथ मारपीट की शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को बैठा लिया। पीड़ितों ने क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा से मिल न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि पीड़ित मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा से मिल विवादित जमीन पर हो रहे कब्जे से अवगत कराते हुए पत्रक सौंपा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को मौके पर जांच कर अभिलेख परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित कीं परंतु पुलिस अभिलेख का परीक्षण करना तो दूर की बात रही, मौके पर ही जाना उचित ही नही समझा। अगर पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर दोनो पक्षों को समझाती तो शायद मारपीट की नौबत ही नहीं होती।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular