Monday, April 29, 2024
No menu items!

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

देवेन्द्र सिंह यादव
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक दुकान में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए।
जानकारी के अनुसार सिपाह में स्थित एसयू इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है जिसमें इनवर्टर, बैटरी, कार बैटरीज सहित तमाम तरह के नए पुराने बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा गया था। दुकान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना निवासी प्रवीण यादव की है जो दुकान बंद करके घर चले गये कि इधर रात में जब दुकान से धुआ निकलने लगा तो अगल-बगल के लोगों ने इस मामले की जानकारी प्रवीण को दी।
सूचना पर अग्निशमन फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई जो किसी तरह से आग पर काबू पायी लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया था। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक करीब 12 लाख रूपये का सामान राख हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular