Monday, April 29, 2024
No menu items!

रमजान का पहला अशरा खत्म, विभिन्न मस्जिदों में तराबीह हुई मुकम्मल

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। मस्जिद फैजाने फाजिल मोहल्ला शैख मोहम्मिद में 10 रोजा तराबीह मुकम्मल मौलाना नुरुल हुदा ने कराई। मौके पर इमाम शमशुद्दीन और दरगाह कमेटी के अरशद कुरैशी और इब्राहिम क़ुरैशी आदि मौजूद रहे। मस्जिद अजीज जिया खासनपुर में तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह हाफिज मो एहशान ने मुकम्मल करवाई। इस मौके पर हाजी मोहम्मद नेहाल अंसारी, खालिक मंसूरी रहे। वहीं रूहट्टा स्थित मिर्जा दावर बेग मेमोरियल मस्जिद में तरावीह की नमाज खत्म हुई। इस मौके पर मो आमिर, कैसर बेग, नौशाद अंसारी आदि मौजूद रहे। वहीं पठान टोला स्थित जामा मस्जिद में तराबीह की नमाज मुकम्मल हुई। इस मौके पर सेराज सिद्दीकी, सद्दाम सिद्दीकी, मो आमिर, कमर सिद्दीकी, मुख्तार सिद्दीकी, असद, समद आदि लोग मौजूद रहे। शाही ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता रियाजुल हक ने बताया कि 30 दिन के रमजान में रमजान का पहला अशरा दस दिन का रहमतों का मुकम्मल हो चुका है। ज्यादातर मस्जिदों में एक कलाम पाक को सुना दिया गया है। इस मौके पर विभिन्न मस्जिदों में हो रही तराबीह के साथ देश में अमन चैन के लिए दुआएं होती रहती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular