Sunday, April 28, 2024
No menu items!

झण्डा दिखाकर जल जीवन मिशन टीम को किया रवाना

  • जल जीवन मिशन मुहैया करायेगी शुद्ध पेयजल: सुनील

अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय करंजाकला में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने जल जीवन मिशन टीम को झण्डा दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन टीम करंजाकला के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन सखी का चयन करके लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिये जागरूक करेगी। जल जीवन मिशन टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन सखी का चयन करके लोगों को स्वच्छ जल के साथ-साथ स्वच्छता के लिए भी जागरूक करेगी। श्री यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों को दूषित जल के उपयोग से लोगों को बचाया जायेगा। जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को दूषित जल के उपयोग को रोकना तथा लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए जागरूक करना है।
जल जीवन मिशन टीम का लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध पेयजल मिले ताकि लोग संक्रामक रोग से ग्रसित ना हो। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रमेश यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रत्येक गाँव से 5 जल जीवन मिशन सखी का चयन करेंगी तथा घर घर जाकर लोगो को शुद्ध जल के लिए जागरूक करेंगी। जल जीवन मिशन सखी घर घर जाकर पानी का सैंपल इकट्टा करके पानी की शुद्धता की जांच करेंगी। जल जीवन मिशन टीम चयनित जल जीवन सखी को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रत्येक ग्राम पंचायत में सैंपल इकट्ठा करना लोगों को जागरूक करना जैसी जानकारी उपलब्ध कराएगी आज से यह अभियान करंजाकला ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के लिए शुरू कर दिया गया है। इस दौरान रमेश यादव, भाजपा नेता राजकेशर पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular