Monday, April 29, 2024
No menu items!

लोक कलाकारों को सोशल मीडिया से मिली नयी पहचान: बृजेश

  • रिकार्डिंग एवं फोटोग्राफी तकनीक से परिचित हुये प्रतिभागी

जौनपुर। कल्चरल क्लब एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग की ओर से 5 दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन विशेषज्ञों ने रिकॉर्डिंग एवं फोटोग्राफी तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। संस्कृति विभाग उ.प्र. के सहयोग से आयोजित की जा रही कार्यशाला संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन, प्रदर्शन, दस्तावेजीकरण पर आधारित है। प्रशिक्षण सत्र में बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। विजुअल कंटेंट तैयार करने के लिए रिकॉर्डिंग की तकनीक से परिचित होना आवश्यक है। युवा लोक संस्कृति से जुड़ी सामग्री को सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से संरक्षित और प्रसारित कर सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे लोक कलाकार हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वैश्विक पहचान बनाई है। इसी क्रम में लखनऊ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वीडियो जर्नलिस्ट तीर्थांकर गुहा ने लोक गीतों की रिकॉर्डिंग के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये उन्होंने कैमरा, लाइट, फ्रेमिंग, मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग आज के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही जौनपुर के पत्रकार जावेद अहमद एवं सिने मैटोग्राफर चंदन सैनी ने रिकॉर्डिंग और लेखन की तकनीक से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यशाला संयोजक डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि आज आप अपने मोबाइल के माध्यम से लोक संस्कृति से जुड़े कंटेंट बना सकते हैं। अतिथियों का स्वागत जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. सुरेन्द्र यादव, सोनम विश्वकर्मा, अमित मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular