Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सन्त रामपाल के अनुयाइयों ने निकाली जन चेतना रैली

जौनपुर। संत रामपाल जी महाराज के सैकड़ों अनुयाइयों ने “जिले में शांतिपूर्वक व अनुशाषित “जनचेतना रैली” निकालकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अपील करते हुये अपने उज्जयत, शांतिपूर्ण एवं आदर्श भविष्य के लिए हर प्रकार के नशे को त्यागे तथा नशे से होने वाली हानि के बारे में अवगत कराया। साथ ही समाज में व्याप्त अन्य बुराइयाँ जैसे दहेज का लेना—देना, भ्रूण हत्या जातिवाद, पाखण्डवाद इत्यादि से होने वाले नुकसान भी बताया। रैली निकलने से पहले मैहर देवी गली जेएमडी स्कूल के सामने मैदान पर 1 घंटे का सत्संग चला जो 9 से 10 तक चला।
इसके बाद 11 से रैली निकली जो वाजिदपुर तिराहा होते हुए जेसीस चौराहा, ओलन्दगंज, रूहट्टा, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए मैहर देवी गली में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में गगनचुम्बी नारे लगाने वाले अनुयाइयों को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने बताया कि आदि काल से इतिहास के पन्नों पर भारत वर्ष पूरे विश्व में मानव समाज की संस्कृति एवं संस्कार की उत्पत्ति वाला देश रहा है। जब-जब मानव समाज में अन्याय, अत्याचार, पाखंडवाद, व्यभिचार आदि जैसी व्याप्त बुराइया चरम सीमा पार कर जाती है तब-तब परमेश्वर स्वयं अवतरित होकर अथवा अपने प्रतिनिधि के रूप में किसी संत महापुरुष के द्वारा आध्यात्मिक सत्य ज्ञान के आधार पर सभी बुराइयों का नाश करके पुनः एक नये स्वस्थ, सुंदर संस्कारवान मानव समाज का निर्माण करता है।
उन्होंने बताया कि आज पूरे मानव समाज में शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, भांग, तंबाकू, जुआ, दहेज लेना व देना, भ्रूण हत्या, जातिवाद तथा पाखंड बाद जैसी बुराइया एवं कुरीतिया चरम सीमा पर है जिस कारण सभी बुराइयां रूपी अग्नि के उठ रहे धुंध में पूरे मानव समाज का दम घुट रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रांत की पवित्र भूमि पर कबीर परमेश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज आज सभी बुराइयों की अग्नि में जल रहे मानव समाज को धर्म शास्त्रों से प्रमाणित सत्य ज्ञान रूपी दमकल द्वारा बुझाने का कार्य कर रहे हैं। प्रमाणिकता यह है कि आज संत रामपाल जी महाराज से दीक्षा प्राप्त कर लगभग 1 करोड़ परिवार सभी बुराइयों से विरक्त सुखमय जीवन जी रहे हैं। इस अवसर पर रामजी दास, राजेश दास, यशवन्त दास, राजकुमार दास, दिनेश दास, राजेन्द्र दास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular