Sunday, April 28, 2024
No menu items!

खाद्य विभाग ने निकाली जागरूकता प्रभातफेरी

संजय श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन के क्रम में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘‘ईट राईट क्रिएटिवटी चैलेन्ज (फेज-4)’’ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को ‘‘कलेक्ट्रेट कैम्पस से निकलकर रोडवेज, टी.डी. काॅलेज, लाइन बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट कैम्पस में समापन’’ रूट चार्ट के अनुसार प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) ने प्रभातफेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमें विभागीय अधिकारीगण, पुलिस विभाग के कांस्टेबल, होमगार्ड्स सहित कुल 322 लोगों ने प्रतिभाग किया। साथ ही आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सुरक्षित खाद्य पदार्थों से सम्बन्धित कुल 4 प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें पेंटिंग/पोस्टर, डिबेट, स्लोगन एवं स्पीच प्रतियोगिता रहे जहां जनपद के कुल 14 विद्यालयों से 264 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त चारों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को क्रमशः रू0 1000, रू0 800 एवं रू0 700 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार कुल 12 विद्यार्थियों को कुल रू0 10000 नकद पुरस्कार का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित विजेता/प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular