Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नदी के बंध पर वन विभाग करेगा पौधरोपण: डीएम

जौनपुर। राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डाॅ० एस०सी० शुक्ला ने अवगत कराया कि एन०जी०टी० द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में गंगा नदी की सहायक नदी वरूणा नदी की बहाली एवं कायाकल्प किया जाना है। जौनपुर से होकर बहने वाली बसुही नदी वरूणा नदी में मिलती है। सिंचाई विभाग ने बताया कि बसुही नदी की कुल लम्बाई लगभग 85.00 कि०मी० है जिसमें से लगभग 39.8 कि०मी० की डि-सिल्टिंग का कार्य भीलमपुर से बंधवा बाजार तक का सिंचाई विभाग द्वारा किया गया है। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि बसुही नदी के शेष भाग के डि-सिल्टिंग का कार्य मनरेगा के अन्तर्गत कराया गया है। नदी के बंध पर पौधरोपण वन विभाग द्वारा कराया जायेगा।
प्रभागीय वनाधिकारी प्रवीन खरे ने बताया कि माह जुलाई व अगस्त में लगभग 30 हजार पौधों का रोपड़ कराया जायेगा। बसुही नदी एवं वरूणा नदी के संगम स्थल से 100 मीटर पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेट लैण्ड का कार्य किया जायेगा जिसे सिंचाई विभाग द्वारा कराया जायेगा। स्थल के सर्वेक्षण का कार्य सी०ई०एम०डी०ई० द्वारा किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया कि एन०जी०टी० द्वारा पारित आदेश का शीघ्र पालन किया जाय तथा बसुही नदी पर पौधरोपड़ का कार्य जुलाई 2023 में वन विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया जाय तथा सम्बंधित विभागों द्वारा प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध करा दिया जाय। उक्त कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular