Monday, April 29, 2024
No menu items!

शिविर में 564 मरीजों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर। उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज व लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा बुधवार को विकास खण्ड शाहगंज के प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में संचारी रोग जागरुकता व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 564 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांचें कर दवा दी गई।
लायन्स क्लब अध्यक्ष डा. संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत किया। शिविर में मेडिकल कॉलेज जौनपुर के चिकित्सकों डा. एए जाफरी, डॉ. कर्नल पटेल, डॉ. चन्द्रभान, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. सरिता, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आकांशा, डॉ. हमज़ा, डॉ. सविनय, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. अजय, डॉ. अब्दुल बारी, डॉ. अंकित, डॉ. ज़ोया, डॉ. शुभम आदि द्वारा मरीजों की जांच की गई। जिसमें नेत्र, दांत, हृदय, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हड्डी रोग, सर्जरी रोग, ईएनटी, स्त्री रोग व बाल रोग के मरीज़ों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया तथा नि:शुल्क दवा दी गई।
डायबिटीज, मलेरिया, हेपेटाइटिस, एचआईवी, टाइफाइड, ब्लडप्रेशर आदि की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एए जाफरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर में ओपीडी होती है, मरीज देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान है लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। संयोजक सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह, प्रभाकर उपाध्याय सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष संजीव मौर्य, हेमलता, प्रियंका सिंह, शकुंतला देवी, बीना, चन्द्रकला, चंद्रमणि चौहान, अनिल यादव, सलमा बानो, राम आसरे, विनोद, प्रशांत, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular