Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर में पास कराने के नाम पर धनउगाही

  • लालच में दिये गये पैसे मगर नहीं मिली सुविधा

अजय पाण्डेय
जौनपुर। अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2023 में आयोजित कराया गया जिसमें सप्लीमेंट्री परीक्षा कराने के लिए जौनपुर में सीबीटी परीक्षा हेतु शहर में कुल 3 सेंटर बनाये गये। सभी जगहों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस बाबत अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि पीसी कंप्यूटर सेंटर चंबलतारा के सेंटर मालिक द्वारा पास कराने के लिए पैसा लिया गया। परीक्षार्थियों द्वारा सुविधा शुल्क दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी सहयोग नहीं मिला।

बताते चलें कि तीनों केंद्रों को मिलाकर 12, 13, 14 व 15 दिसम्बर को परीक्षाएं आयोजित की गयीं परंतु इस तरह के सेंटरों पर परीक्षा केंद्र बनाना उचित नहीं है। ऐसे जगहों पर शिक्षा के नाम पर धनउगाही करायी जा रही है जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि सरकार ने नकल बंद करने और शिक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं की व्यवस्था किया परन्तु आज उसमें भी सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे केन्द्रों की जांच करते हुये गलत पाये जाने पर सेण्टर निरस्त करते हुये वैधानिक कार्यवाही की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular