Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार: सुशील

  • शिक्षक हितों के लिये जारी रहेगा संघर्ष: अमित
  • पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमित का किया जोरदार स्वागत

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में शिक्षक नेताओं ने शिक्षक हितों की लड़ाई व पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई मे एकजुट होकर संघर्ष का ऐलान किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रधानाध्यापक अमित सिंह को फिर से प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्विरोध जिलाध्यक्ष नवनिर्वाचित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत करके सम्मानित किया।
साथ ही पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों के हित में सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करे। प्रदेश संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन हम शिक्षकों का हक़ है, इसे लेकर रहेगें। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षकों के हितो के लिए संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक हितों की रक्षा ही संगठन की प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि आप लोगो ने मुझपर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करता रहूंगा।
बैठक में वरिष्ठ एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्षद्वय अजय पांडेय, मृत्युंजय सिंह, मंत्री संतोष सिंह, राजीव उपाध्याय, राजकुमार पांडेय, प्रमोद सिंह, सुधारानी यादव, सीमा उपाध्याय, अवधेश प्रजापति, सुनील सिंह, संरक्षक विजय बहादुर सिंह, संदीप सिंह, चंदन सिंह, विजय शंकर पांडेय, रवि प्रकाश मिश्रा, काशीनन्दन मिश्र सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular