Monday, April 29, 2024
No menu items!

जल जीवन मिशन को लेकर दिखायी गयी हरी झण्डी

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह व अंजू सरोज ने बताया कि “फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (FHTC), शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल-जनित बीमारियों से बचाव” हेतु शुद्ध जल संरक्षण जीवन के लिये बहुत जरूरी है। आने वाली पीढियां के लिए जल है तो कल है का मंत्र तथा वहनीयता बनाये रखना नितान्त आवश्यक है।

हर घर जल नल योजना अन्तर्गत यह कार्यक्रम लोगों को जागरुक करने के लिये जनपद के समस्त विकास खण्डों के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर किया जा रहा है। समस्त ग्राम पंचायत में कार्यशाला की बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाना है। इसके लिए टीमों को हरी झण्डी दिखाकर सहायक विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी सहायक पटल, ADPC प्रभाकर मिश्र, राकेश नाविक, रेखा मौर्य, विजय पाण्डेय, एक्शन फार रूरल डेवलपमेंट एवं विकास खण्ड के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular