Monday, April 29, 2024
No menu items!

बेमौसम बरसात में पड़े ओले, किसानों की फसलें हुईं बर्बाद

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांव में बीती रात्रि गरज व चमक के साथ मूसलाधार बारिश और जमकर ओले गिरे जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। बेमौसम मूसलाधार बारिश व ओले गिरने की वजह से आम के बौर के साथ चना, सरसों, गेहूं, जौ जैसी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस प्राकृतिक आपदा से मानो किसानों की कमर ही टूट गई। जहाँ खेतों में बड़ी ही मेहनत और लागत से फसल एक दम तैयार है, वहीं इस आपदा ने जैसे मुह से निवाला ही छीन लिया।
क्षेत्र के कनुवानी, कुशहा, महुवारी, छातीडीह, सरैयां, थौर, बेला, रेहारी, मथुरापुर उर्फ कोठवाँ, जरहिला, मझगवां, हरीपुर, छतरीपुर, मई सहित विभिन्न गांवों में मंगलवार की रात्रि बेमौसम बरसात आफत बनकर टूट पड़ी। बरसात के साथ जमकर ओले पड़े जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular