Sunday, April 28, 2024
No menu items!

रहस्यमयी बुखार की जांच के लिये पहुंची स्वास्थ्य टीम

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर में तेज़ी से फैल रहे रहस्यमय बुखार से एक दर्जन लोगों के पीड़ित होने और दो लोगों की मौत की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नगर के भट्टी सराय वार्ड के मरीजों की जांच की। टीम 13 मरीजों से खून के सैंपल भी लिये तथा मृतकों के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया। टीम में ड़ा0 जियाउल हक, महामारी रोग विशेषज्ञ, प्रभारी चिकिसाधिकारी सोंधी डा. रमेश चन्द्रा, चिकित्साधिकारी डा. मसूद अहमद, लैब टेक्नीशियन गुलाब यादव, राममिलन यादव, सुजीत मौर्य, राहुल यादव शामिल रहे।

——इनसेट——

प्रभारी चिकिसाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ड़ा0 रमेश चन्द्रा ने लोगों से अपील किया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर ड़ेंगू, मलेरिया, टाइफाअड, प्लेटलेट्स इत्यादि की जांच नि:शुल्क हो रही है। किसी को बुखार के लक्षण आने पर वह पीएचसी पर अपनी जांच करवाकर इलाज करें। चिकिसक की सलाह लें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular