Monday, May 6, 2024
No menu items!

हेल्थ वर्कर लू से बचाव के लिये कर रहीं जागरूक

  • दस्तक अभियान के दौरान घर-घर दे रही दस्तक

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। अप्रैल माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर दस्तक देकर अभियान के साथ-साथ हिट वेव (लू) से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं। जानकारी के अनुसार विकासखंड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विभिन्न गाँवों में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री पहुँचकर परिवार का आभा आईडी कार्ड बनाते हुए लोगों को दस्तक अभियान और संचारी अभियान व संचारी रोगों, दिमागी बुखार एवं उनके कारण और बचाव के लिए जागरूक कर रही है।

इसके साथ घर में किसी को बुखार, सर्दी, खांसी, फाइलेरिया, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देते हुए कुपोषित बच्चों की पहचान कर उचित पोषण के बारे में सलाह दी। इसके अलावा उचित साफ-सफाई, शुद्ध पेय जल, शौचालय का प्रयोग करने जल जमाव को निस्तारण आदि के बारे में जागरूक किया। वहीं घर में कूलर, फ्रिज, गमला, टायर, टूटे-फूटे बर्तन आदि के बारे में विशेष जागरूक किया। क्षेत्र के अशरफपुर, उसरहटा आशा कृष्णा देवी ने हिट वेव (लू) के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहने की सम्भावना है। हिट वेव (लू) से बचने के लिए धूप में कदापि न निकलें। यदि बहुत जरूरी हो तभी जाएं तो पूरा शरीर ढका रहे, सिर पर टोपी, गमच्छा या रुमाल जरूर रखें। पानी का अधिक सेवन करें और साथ मे ओआरएस का घोल या नींबू पानी का सेवन करें। ऐसे समय में छाछ, आम का पन्ना, जलजीरा पानी का सेवन करें। इस दौरान सहयोग में आगंनवाड़ी कार्यकत्री अनीता, सरोज, आशा, अमीता लगी रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular