Monday, April 29, 2024
No menu items!

गरीबों की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा धर्म: पूर्व जिपं अध्यक्ष

जरूरतमन्दों को वितरित किया गया कम्बल
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सादीपट्टी गांव में गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया और ठंड व कोरोना के नये वैरिएन्ट से बचाव की जानकारी दी गई।
कंबल वितरण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि असहाय जरूरतमंदों की सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा धर्म होता है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वरिष्ठ सपा नेता डॉ जीतेंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवको द्वारा जो सेवा करने की जो बीड़ा उठाया गया है, वह सराहनीय है और ग्रामीण क्षेत्रों को चिह्नित कर जरूरतमंदों को समय-समय पर मदद की जा रही है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के वरिष्ठ संरक्षक राजदेव यादव, जिलाध्यक्ष लालजी यादव, जिला महामंत्री डॉ राजपति यादव, ऑडिटर बृजभूषण, माया शंकर, शिवस हाय ने ठंड के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि करोना कॉल के बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। इससे भी बचने के लिए लोग अपनी जिम्मेदारी को समझे और सतर्कता बरतें। इस अवसर पर अतिथियों ने पाच दर्जन जरूरतमंद महिलाओं पुरुषो को कंबल वितरित कर लिया जिसमें श्री रामदुलार चैरिटेबल ट्रस्ट सादीपट्टी एवं शिवबरन शिक्षण संस्थान की ओर से सहयोग दिया गया।
इस अवसर पर घनश्याम सिंह, रामजीत यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रधान राजकुमार सोनकर, दारा सिंह चौहान, फतेह बहादुर यादव, जंग बहादुर, कमलेश यादव, जितेंद्र यादव, पिंकी यादव, सौरभ, आयुष, मधुकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular