Monday, April 29, 2024
No menu items!

सहकार भारती के 45वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

अजय पाण्डेय
जौनपुर। सहकार भारती जौनपुर के तत्वावधान में 45वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुरली पाल प्रांत कार्यवाह काशी प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण सिंह प्रदेश संगठन प्रमुख सहकार भारती उत्तर प्रदेश एवं मंचासीन अतिथियों ने सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री पाल ने कहा कि समाज के सभी लोगों को सहकारिता के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है। जो कार्य आज सहकार भारती कर रही है, वह काफी महत्वपूर्ण है। हमें सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सहकारिता को संस्कार आधारित करना ही होगा। पारिवारिक भावना का विस्तार करते हुए पूरा समाज अपना परिवार है, इस भावना से कार्य करना होगा यही सहकारिता है। हमें सहकारी शब्द को पुनः स्थापित करना है। इस संकल्प को लेकर चलना होगा। सहकार का कार्य समर्पण भाव से करना है।
विशिष्ट अतिथि डा. सिंह ने कहा कि सहकारिता अपने उद्देश्य से भटक रही है। सहकारी संस्थाओं में गिरावट आ रही है जिसके कारण लक्ष्य की परती सम्भव नहीं हो सकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सहकारी क्षेत्र मे शुद्धि, बुद्धि और स्मृद्धि लाने के लिये स्व. लक्ष्मण राव ईनामदार ने सहकार भारती की स्थापना 11 जनवरी 1979 को की। सहकार भारती का आज देश के 29 प्रदेशों और 700 जनपदों मे संगठनात्मक रुप से कार्यरत है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सहकारिता के क्षेत्र, सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले 55 व्यक्तियों/संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
स्वागत उद्बोधन जिला संगठन प्रमुख विवेक सिंह ने किया। जौनपुर के सहकारिता क्षेत्र के मर्मज्ञ राम समुझ जो कई बार जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन रहे, ने सहकारी समितियों में वर्तमान में आई गिरावट की ओर इंगित करते हुए आह्वान किया किया सहकारिता आमजन की सहभागिता से संचालित होनी चाहिए। इसमें राजनैतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
सुभाष कुशवाहा ने सहकारिता ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए इसे दूर कर कैसे समाज का भला किया जाय, इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। सुभाष सिंह प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर अनन्त मिश्र प्रदेश सह संपर्क प्रमुख, विश्वनाथ दूबे सह विभाग संयोजक काशी विभाग, डा सत्यदेव सिंह पूर्व उपाध्यक्ष सहकारी बैंक, प्रीति गुप्ता महिला प्रमुख जौनपुर, विवेक सिं, जिला संगठन प्रमुख, राजेश सिंह उपाध्यक्ष, रामसिंह मौर्य अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, दीपक सिंह अध्यक्ष क्रय-विक्रय, कैलाश सिंह सचिव DCF सहित विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्ष, भाजपा नेता नीरज सिंह, आशीष गुप्ता, ब्रह्मेश शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, रजनीकांत दिवेदी, विमल सिंह, सह संगठन प्रमुख रजनी सिंह, सह महिला प्रमुखद्वय अर्चना सिंह, रजनी साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में राष्ट्र गान से कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular