Monday, April 29, 2024
No menu items!

भाई से डर लगता है…..!

ज़माने में…. मेरी तरह….
रखने लगे हैं लोग,
अलग से हमराह….
उन्हें भी शायद….!
अपने भाई से डर लगता है….
********
घूमता था जो… मेरी अंगुलियां पकड़…
नंगे बदन साथ मेरे…
भाई वही…. अब भरे समाज में…
मुझे नंगे बदन देखना चाहता है….
*********
एक अजीब सा फ़लसफ़ा है उसका,
हरहाल में भाई मेरा … अब मेरा ही…!
बड़ा भाई बनना चाहता है….
**********
अपनी चाहतों के हिसाब से…!
हर व्यक्ति मौन तनहाई रखता है….
सही-ग़लत मालूम नही मुझको…पर..
विकास के दौर में…. यही सच है मित्रों
साथ में अब नहीं ….!
किसी का…. कोई भाई रहता है….
**********
बड़ी उम्मीद से…. पकड़ा के अंगुली….
खड़ा किया था जिसको…
भाई वही ठोकर मारकर….!
अब तो… गिरा देता है मुझको…
**********
खिलौने खूब खरीदे हमने,
कहीं से चुराए भी… उसके लिए…
अफसोस…. मैं भी….!
भाई के लिए एक खिलौना निकला…
**********
बुरी नजरों से बचाया जिसको,
काला टीका लगा-लगाकर….
भाई वही मुख पर मेरे….!
कालिख पोतना चाहता है अक्सर….
**********
कतराता है वह….!
पहचानने से भी मुझको….
कोई पुरानी टीस…. भाई मेरा…
दिल में दबा कर रखता है…..
**********
बा-अदब ख़ामोश ही पेश आया
मैं तो….ज़माने भर के सामने…..
इन नसीहतों से उसे क्या मतलब…?
मेरी ख़ामोशी को भी…महफ़िल में…
करीने से भुनाया उसने…..!
**********
रहता था जो परछाई की तरह,
डर तो अब उस भाई से लगता है…
दो टूक कहूँ तो मित्रों….
खैर मनाते हुए गुजरते हैं दिन-रात
अब तो सपने में भी,
भाई…. कसाई लगता है….!

रचनाकार—— जितेन्द्र दुबे
अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular