Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पवित्र महीने रमजान में इफ्तार का हुआ आयोजन

जौनपुर। शहर के शेखपुरा मोहल्ले में स्थित मदरसा कलंदरिया में छठवें रमजान पर इफ्तार का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों रोजेदारों ने रोजा खोला। इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान शुरू हो चुका है जिसमें रोजेदार 30 दिन का रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं। इस महीने में हर इंसान को हर छोटी-मोटी और बड़ी गुनाहों से बचना चाहिए और आपसी प्रेम और सौहार्द बनाकर शांतिपूर्वक अपने समाज व अपने देश की हिफाजत के लिए काम करना चाहिए। उक्त बातें मौलाना एहसानुल कादरी ने कही।

वहीं आयोजक अकरम अली ने बताया कि रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन करना एक पुण्य का काम है। हमारी संस्था हर साल उक्त स्थान पर इफ्तार का आयोजन करती आई है। आखिर में मौलाना ने मुल्क में अमन व सुख चैन के लिए दुआ कराई। इस अवसर पर हाजी मो असलम, फराज अली, मो मोनिश, फरहान अहमद, मो माज, राहिश, जेद अंसारी, फैसल अशियम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular