Sunday, April 28, 2024
No menu items!

इमाम सज्जाद की पहचान अल्लाह की इबादत करने वालों के सरदार के रूप में होती है: मौलाना

मो. उस्मान
जौनपुर। नगर के उर्दू बाज़ार में ए.एम. सनबीम स्कूल अहसन अब्बास मरहूम की सालाना मजलिसे तरहीम को ख़ेताब करते हुए मौलाना मोहम्मद रज़ा खां रन्नवी ने कहा कि इमाम ज़ैनुल आब्दीन को सारी दुनिया उनके असली नाम अली इब्ने हुसैन की जगह उनके लक़्ब ज़ैनुल आब्दीन, सैय्यदुस साजेदीन से जानती है, क्योंकि वह अपनी इबादत की वजह से तमाम इबादत गुज़ारों के सरदार कहलाये।

आज 25 मोहर्रम है। आज ही के दिन इमाम ज़ैनुल आब्दीन (अ.स) की शहादत हुई थी। आपकी शहादत 25 मोहर्रम 95 हिजरी को मदीना में हुई, इसलिए पूरी दुनिया में इमाम सज्जाद (अ.स) की शहादत पर मजलिसों जुलूसों का आयोजन होता है। मौलाना मोहम्मद रज़ा खां ने इमाम सज्जाद (अ.स) का मसायब पढ़ा मजलिस में सोज़खानी डाक्टर एबाद अली और उनके हमनवा ने किया।

मजलिस में अन्जुमन कौसरिया रिज़वी खां ने नौहाख़ानी की। आख़िर में मजलिस के आयोजक (मुन्नतज़िम) शकील अहमद पूर्व बैंक मैनेजर, तहसीन अब्बास सोनी मैनेजर एएम सनबीम स्कूल ने मजलिस में शरीक होने वालों का शुक्रिया अदा किया। मजलिस में शिया इन्टर कालेज के मैनेजर नवाब सैय्यद नजमुल हसन नजमी, अज़ादारी एसोसिएशन के सदर सैय्यद मोहम्मद हसन, सैय्यद अब्बास हैदर असिस्टेंट मैनेजर शिया डिग्री कॉलेज, शौकत हुसैन, सैय्यद मोहसिन ज़ैदी, सरदार हुसैन खां, सैय्यद दानिश काज़मी, सैय्यद परवेज़ हसन, सैय्यद अहसन रिज़वी नजमी, सैय्यद ज़ाकिर नसीम वास्ती, नाज़िम हुसैन, हसनैन मिर्ज़ा, दानियाल अब्बास, रोहित खां, पूर्व सभासद सरफराज़ अंसारी, सेराज अंसारी, अरविन्द कुमार, शेरा अब्बास, मुस्तफ़ा शमसी, सैय्यद सलमान रज़ा, तालिब रज़ा शकील एडवोकेट, लाड़ले ज़ैदी, मौलाना सैय्यद दानिश आज़मी, मौलाना शाने आलम खां, रेयाज़ खां, मास्टर रज़ा खां, मीर बेलाल जानी, अली एरान, शबीह अब्बास इत्यादि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular