Monday, April 29, 2024
No menu items!

सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने झंडारोहण किया। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तहसीलदार मूसाराम, नायब तहसीलदारगण, राजस्व निरीक्षकगण, प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय खंड मंत्री लालचंद श्रीवास्तव, परमानंद मिश्र, संग्रह अमीन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन कस्बा लेखपाल परमानंद मिश्र ने किया। निबंधन कार्यालय में उपनिबंधक नवनिता सिंह, खण्ड विकास कार्यालय पर बीडीओ सचिन भारतीय, एडीओ पंचायत राम निहोर, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष संजय जायवाल, अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर ने झण्डारोहण किया।

होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर में मुख्य अतिथि डॉ. तेज बहादुर यादव ने झंडारोहण किया। प्रधान प्रेम बिहारी यादव एडवोकेट व प्रधानाचार्य रविंद्र नाथ शर्मा ने संबोधित किया। सेन्ट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल निकामुद्दीनपुर में प्रबंधक नोमान खां, प्रधानाचार्य तोषी सिंह, बृजराजी-भोलानाथ सिंह इंटर कालेज मतरी (मथुरा) में प्रबंधक फौजदार सिंह “अखिलेश”, भगवान प्रसाद सिंह पब्लिक स्कूल जमालपुर में प्रबन्धक नामवर सिंह द्वारा झंडारोहण किया। इस दौरान कक्षा 10 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर रुचि यादव को प्रबंधक ने उपहार स्वरूप साइकिल भेंट किया। विद्यालयों में प्रभातफेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कमला हास्पिटल मीरपुर तिराहे पर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, डायरेक्टर डा. आर बी चौहान की उपस्थिति में झण्डारोहण हुआ। बामी ग्राम पंचायत के विद्यालय, सचिवालय व अमृत सरोवर पर ग्राम प्रधान सरोज सिंह ने झण्डारोहण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular