Sunday, April 28, 2024
No menu items!

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने लगाया व्यापारी चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता शिविर

विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर पंचायत गौराबादशाहपुर ने व्यापारी चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. अनुपम सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गौराबादशाहपुर ने किया। विशिष्ट अतिथि जगत नरायन शाखा प्रबंधक एसबीआई, जयशंकर यादव शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक, सूर्यमणि जी फूड विभाग रहे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में डा. अमित श्रीवास्तव आर्थिक सलाहकार एवं टैक्स एडवोकेट हाईकोर्ट एवं सीए दुबे मौजूद रहे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, जिला महामंत्री आशीष चौरसिया, जिलाध्यक्ष युवा अजय गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने किया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने चौपाल के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण उपाध्यक्ष अजीत सोनकर एवं धन्यवाद व आभार महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक पप्पू चौरसिया, सागर साहू, राहुल गुप्ता, बलिराम सोनकर रहे। कार्यक्रम का संचालन धनंजय राय एवं अर्जुन ने संयुक्त रूप से किया।

चौपाल में भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो एजेंसी, टीवीएस एजेंसी, राजस्व विभाग, फूड विभाग, सप्लाई विभाग, नगर पंचायत कार्यालय, जीएसटी विभाग, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य वित्तीय संस्थानों के स्टाल लगाए गए थे। चौपाल में बैंकों सहित अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई चौपाल में फूड विभाग का लाइसेंस बनाते हुये नवीनीकरण भी किया गया। चौपाल में राशन कार्ड व वरासत संबंधित कार्य भी लोगों ने करवाया। चौपाल में आमोद गुप्ता, नवीन साहू, सर्वेश अग्रहरि, संजय गुप्ता, टीटू जायसवाल, जावेद अंसारी, बंटी सेठ, संजय साहू, जावेद आलम हाशमी, धर्मेंद्र साहू, संतोष कुमार, सतीश साहू, धर्मेंद्र कुमार, नवनीत सेठ, गुड्डू सोनकर, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र जायसवाल, नबी अहमद, सभापति जी, अमित गुप्ता, अशोक सिंह, राजेंद्र गुप्ता, हरिशंकर सेठ, ओम प्रकाश साहू, राजेंद्र साहू, अजय रतन अग्रहरी, पुल्लू साहू, गिरजा शंकर, अंकित सेठ, लखन साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular