Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कार्डियो पलमोनरी रिसस्टेशन सीपीआर की दी गयी जानकारी

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के तहत ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ द्वारा आयोजित 3 दिवसीय प्रोफेशनल फर्स्ट ए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्डियोपलमोनरी रिसस्टेशन कृत्रिम श्वसन विधि के बारे में जानकारी देते हुए सभी चुनौतियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षक डा. अजय मोहन श्रीवास्तव ने अभ्यास कराया। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा में ट्रांसपोर्टेशन के महत्व को बताते हुए किसी बीमार व्यक्ति को हाथों के माध्यम से कंबल का स्ट्रेचर बनाकर अस्पताल पहुंचाना साइकिल का स्ट्रेचर बनाकर इसकी अतिरिक्त किसी भी गंभीर रोगी को चिकित्सालय पहुंचने के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया।

उन्होंने सांप काटने, जलने, पानी में डूबने, इलेक्ट्रिक शॉक आदि से संबंधित भी जानकारियां दीं। कार्यक्रम में डा. लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से सर्जन डा. अरुण सिंह ने प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए आधुनिकता के दौर में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की सलाह दी। संस्था द्वारा ग्रामीणांचल में इस तरह के प्रशिक्षण कराने के लिए बधाई दी गयी। विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी भदोही से आए डा. एमआई खान ने रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुये संस्था के प्रयासों की सराहना किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए अरुण सिंह कोषाध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ ने अपनी बातें रखीं। अंत में संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular