Monday, April 29, 2024
No menu items!

कार्यक्रम करके लोगों को दी गयी जानकारी

जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकास खंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बदौली नोनियान, सिकन्दरा, सिरकोनी की ग्राम पंचायत बहरीपुर, सुल्तानपुर द्वितीय, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत रसूलपुर ओझनियां, सोसापट्टी, केराकत की ग्राम पंचायत महुली, भितरी, डोभी की ग्राम पंचायत लेवरूआ, चकरा, रामनगर की ग्राम पंचायतद नेवढ़िया, रसुलंहा, बरसठी की ग्राम पंचायत दंताव, दियंवा, मछलीशहर की ग्राम पंचायत अमाई, कमासिन, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत बाभनपर, गोधुआ, महराजगंज की ग्राम पंचायत फततुपुर, गुन्दालपुर, बदलापुर के ग्राम पंचायत मिश्रौली, बर्रैया, सुईथाकला की ग्राम पंचायत बूढूपुर, जहरूद्दीनपुर, शाहगंज की ग्राम पंचायत झासेपुर, मानीखुर्द में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।
कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular