Monday, April 29, 2024
No menu items!

18 दिसम्बर तक चलेगा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान

जौनपुर। जनपद में 10 से 18 दिसम्बर 2023 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रों की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 633790 रखा गया है, 10 दिसम्बर 2023 को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1912 बूथों की स्थापना की गयी है तथा 3824 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये हैं।

1235 टीमों, 108 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम द्वारा कुल 744397 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। 10 दिसम्बर 2023 को राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव कुमार, डा. प्रभात कुमार, डा. संदीप सिंह, डा. अभिजीत जोश, एसएमओ, डब्लूएचओ एवं श्रीमती गुरूदीप, डीएमसी यूनिसेफ आदि उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 11 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular