Monday, April 29, 2024
No menu items!

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखण्ड भारत दिवस

वर्तमान के साथ भूत को भी याद रखें कि कैसे आजाद हुये? : अजय पाण्डेय

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा नगर के हरिनाथपट्टी सीहीपुर में स्थित श्री हनुमान मन्दिर के प्रांगण में अखण्ड भारत दिवस का कार्यक्रम का किया। अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष व चंद्र प्रकाश तिवारी महामंत्री अहिप ने किया। इस मौके पर अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा कि विश्व धरा ही सात दीपों पर है जिसमें पृथ्वी, नदी, सागर, महासागर, पर्वत विद्यमान है। उन्हीं में जम्बू दीप का एक खण्ड ही भारत वर्ष है जिसमें भी नौ खण्ड था जिसका एक खण्ड आर्यावर्त भी था। उसके समाज, संस्कृति और साम्प्रदायों को खण्डित करने कार्यक्रम शुरू हुआ।

पहले देव और असुर में, फिर कुरू वंशों का युद्ध, फिर इस्लामिक जेहाहियों एवं आतताइयों के आते ही समाज बहुधर्मियों में लोग बटने लगे। भारतवर्ष को 23 बार इस्लामिक आक्रांताओं द्वारा बंटा परन्तु देश का अंतिम बंटवारा 14 अगस्त 1947 को अर्ध रात्रि में किया गया जो इतिहास का सबसे विभत्स बंटवारा हुआ था। इसमें लाखों—लाख लोगों की हत्याएं हुईं, फिर भी हमें बताया गया एवं पढ़ाया गया कि हम स्वतंत्र हो गये। 15 अगस्त हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।

श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान के साथ भूत को भी याद रखना चाहिए कि कैसे आजाद हुये? डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया अध्यक्ष/संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष के प्रत्येक जिले में अखण्ड भारत दिवस का कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रत्येक सनातनी हिन्दू एकजुट होकर एक मंत्र धारण करें कि बच्चा बूढ़ा सभी राम के काम आए। वृद्ध जाति का योद्धा दिखाई दे। हर व्यक्ति हमें धर्म पुरोधा दिखाई दे। जब सर झुके नमन को प्रभु राम के चरण में।

सर उठे तो हमें अयोध्या दिखाई दे। इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला मंत्री और मदन गोपाल सिंह चौहान सुरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बजरंग दल की घोषणा हुई जिस पर उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, मधुर सिंह, शैलेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार, राम रतन, रविशंकर चौहान, सुनील कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह उपाध्यक्ष राबद, कृष्ण कुमार उपाध्याय, शिवम चौहान, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री, सुधीर कुमार जिला मंत्री अहिप, विवेक उपाध्याय जिला मंत्री, रूद्र प्रताप श्रीवास्तव विभाग उपाध्यक्ष अहिप एवं राबद के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular