Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कम्प्यूटर साइंस में इरफान खान को मिली डाक्टरेट की उपाधि

जौनपुर। शहर के न्यू कालोनी मोहाल गाजी (लाल दरवाजा) निवासी डा. इरफान अहमद खान को कम्प्यूटर साइंस में शोध के लिए डाक्टरेट की उपाधि मिली है। यह उपाधि रामकृष्ण धर्मार्थ फाउण्डेशन विश्वविद्यालय रांची (झारखण्ड) से मिली है। सम्प्रति किंग सऊद यूनिवर्सिटी रियाद (सउदी अरब) में सहायक परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत डा. इरफान ने यह शोध प्रबंध 3 वर्षों में पूर्ण किया।

इसका विषय था- साफ्टवेयर विकास प्रक्रिया और छोटे पैमाने के व्यवसाय में साफ्टवेयर गुणवत्ता व परीक्षण पर प्रभाव का विश्लेषण। इस दौरान उन्होंने छोटे व्यवसाय के लिये गुणवत्तायुक्त सॉफ्टवेयर का एक नया मॉडल विकसित किया। यह भारतीय पेटेंट में शामिल हुआ है। उनके शोध के 5 पेपर व 1 बुक चैप्टर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular