Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर: जिला चिकित्सालय के डा. एसपी तिवारी ने रचा इतिहास

जौनपुर। जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ सर्जन डा. एसपी तिवारी इस समय सुर्खियों में आ गये हैं, क्योंकि उनके कारनामे ने उन्हें ऐतिहासिक बना दिया। बता दें कि अभी तक जनपद के किसी भी क्षेत्र में अग्नि शास्त्र द्वारा घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचने के पश्चात तत्काल बीएचयू या बड़े चिकित्सकीय संस्थानों के लिए रेफर कर दिया जाता था परंतु विगत दिन खेतासराय थाना अंतर्गत मझौरा गांव में पुरानी रंजिश की वजह से चली गोली में अब्बूजर उर्फ रुस्तम पुत्र अब्बूसर को गोली लगने से घायल होने के बावजूद भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर घायल को कहीं बाहर रेफर करने की बात कर ही रहे थे कि वरिष्ठ सर्जन डा. एसपी तिवारी ने ऑपरेशन कर उक्त मरीज को बचा लिया।

चिकित्सक की मानें तो जिला अस्पताल में भी आईसीयू कक्ष एवं उसके टेक्नीशियन की व्यवस्था हो जाने से बड़ी से बड़ी दुर्घटना या बीमारी का भी इलाज संभव हो सकता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे भविष्य में इस तरह के अग्नि शस्त्र से घायल अथवा गम्भीर मरीजों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कर उनकी सही ढंग से चिकित्सा उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी सहित शासन को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular