Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर पुलिस ने परीक्षा पास कराने का झांसा देकर रूपये लेने वाले 5 को किया गिरफ्तार

  • परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 6 से 8 लाख रूपये लेन—देन की किये थे बात
  • अभ्यर्थियों के 4 प्रवेश पत्र, 6 मोबाइल, 2 चेक बुक, एक क्रास चेक व स्कार्पियो बरामद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन कराने के संबंध तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने हेतु जनपद के सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिल गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ लोग सक्रिय हैं जो उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा हैं तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने बताया कि आलोक यादव निवासी सिंगरामऊ गिरोह का सरगना है। अनुराग सिंह व मनीष सिंह लड़कों को परीक्षा पास कराने के लिये उपलब्ध कराते हैं तथा पैसे का लेन—देन पेटीएम, चेक सहित अन्य माध्यम तथा प्रवेश पत्र, मार्कशीट अन्य कागजात को लड़कों से लेकर इकठ्ठा करते हैं तथा आलोक यादव को उपलब्ध कराते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अनुराग सिंह पुत्र अंश सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर, मनीष सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उपरोक्त, मयंक सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी खागोपुर थाना मछलीशहर, (अभ्यर्थी), अभिषेक सिंह पुत्र अंश सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर (अभ्यर्थी) एवं सूरज कुमार पुत्र भवरनाथ निवासी नोरपुर थाना मछलीशहर (ड्राइवर) हैं। वहीं एक अभियुक्त फरार हो गया जिसका नाम आलोक यादव पुत्र अज्ञात निवासी सिंगरामऊ है जो सरगना बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार 4 प्रवेश पत्र, 6 मोबाइल, 2 चेक बुक, 1 क्रास चेक व एक स्कार्पियो बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular