Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर प्रेस क्लब ने किया होली मिलन समारोह

पत्रकारों ने एक—दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का दिया संदेश
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने सरकारी तंत्र द्वारा मीडिया की उपेक्षाओ पर चर्चा किया। साथ ही कहा कि सरकारी तंत्र पत्रकार समाज की उपेक्षा करना अब बन्द कर दे, अन्यथा जौनपुर प्रेस क्लब पत्रकार हितों और सम्मान को लेकर सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर हो सकता है। पुलिस विभाग के खासकर थानेदार मीडिया से आम जनता जैसा व्यवहार करने की कोशिश करते हैं, यह किसी भी दशा में उचित नहीं है। पत्रकार को एक संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। हम समाज हितों के लिए काम करते हैं। हमें कानून में मान्यता मिली है। साथ ही उन्होंने संगठन के सदस्यता शुल्क सहित अन्य मुद्दो पर सभी साथियों के साथ चर्चा किया।
इसी क्रम में वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश कान्त पान्डेय, अजल प्रताप पाल, राजदेव यादव, अब्दुल हक अंसारी, लक्ष्मी नरायन यादव, आसिफ खान, आशीष पान्डेय, डा. ब्रजेश यदुवंशी आदि ने भी विचार व्यक्त किया। इस दौरान ध्रुव सिंह और अजय सिंह ने क्लब की सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री दीपक सिंह रिंकू, अवधेश तिवारी, मेंहदी हुसैन रिजवी, फूलचंद यादव, सोनू उपाध्याय, सत्य नरायन यादव, सुजीत पान्डेय, कमलेश मौर्य, मनोज कुमार, कपिलदेव सिंह, कौशल पान्डेय, शिव प्रकाश यादव, डा लल्लन मौर्य, अंकित सिंह सरस, सुजीत वर्मा, चन्दन जायसवाल, शिवम सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शम्भू नाथ सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular