Monday, April 29, 2024
No menu items!

बड़े हादसे का इंतजार करता है जौनपुर का स्वास्थ्य विभाग

  • जलालपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल पर किसका आशीर्वाद?
  • गत दिवस एक अस्पताल में मौत पर बवाल के बाद हुई कार्यवाही के बाद भी ऐसे अस्पतालों पर ध्यान क्यों नहीं?

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फेर रहा है स्वास्थ्य विभाग। जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के तमाम नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउण्ड चल रहे हैं। जब कोई घटना घटती है तब प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी तब तक संज्ञान में नहीं लेते। इसका दो कारण हो सकता है। कहीं लाभ में तो कहीं प्रभाव में। अभी हाल ही में एक मामला जनपद के जलालपुर बाजार का सामने आया जहां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल में एक मौत हो गयी। इसको लेकर परिजन जब हॉस्पिटल पर बवाल काटे और मीडिया पर खबर चली तब स्वास्थ्य विभाग जागा।

फिर मुकदमा दर्ज हुआ। इतना बड़ा बवाल हुआ लेकिन इसी बाजार में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक अन्य अस्पताल पर कोई असर नहीं दिख रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त अस्पताल का नाम परवीन हॉस्पिटल है। सूत्र बताते हैं कि यह हॉस्पिटल सालों से चल रहा है। यह किसके प्रभाव से चल रहा है, कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन किसी के बल पर चल जरूर रहा है। लोगों की मानें तो क्या स्वास्थ्य विभाग तभी जागेगा जब कोई हादसा इस हॉस्पिटल में भी होगा। फिलहाल क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का ध्यान परवीन अस्पताल सहित बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ऐसे अस्पतालों की ओर आकृष्ट कराते हुये ऐसे अस्पताल के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। वहीं नोडल अधिकारी डा. राजीव यादव से इस बाबत पूछने के लिये उनके नम्बर पर काल किया गया तो उनका नम्बर स्विच आफ बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular