Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जेसीआई जौनपुर युवा ने रक्तदान शिविर का किया भव्य आयोजन

  • समय—समय पर समाजसेवा अवश्य करनी चाहिये: मुख्य अतिथि
  • शिविर का संचालन करते हुये संस्थापक गौरव सेठ ने बताया उद्देश्य


शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा ने अपने संस्थापना के उपलक्ष्य में अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन आईएमए ब्लड बैंक में किया जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने जेसीआई जौनपुर युवा को बधाई देते हुए कहा कि संस्था अपने पहले कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है जो एक बहुत ही पुनीत कार्य है और हमें समय—समय पर ऐसे कार्य निरन्तर करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मण्डल अध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि जेसीआई जौनपुर युवा जेसी आस्था पाठ की पंक्ति मानवता की सेवा ही सर्वोत्तम कार्य है, को चरितार्थ करते हुए रक्तदान जैसे कार्यक्रम को आयोजित कर बहुत ही शानदार शुरुआत की है। जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने पूरी युवा टीम को बधाई दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थापक गौरव सेठ ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही जेसीआई जौनपुर युवा के निर्माण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जेसीआई 18-40 वर्षों के युवाओं में नेतृत्व कला को निखारने का कार्य करती है जिस कड़ी में जेसीआई युवा का निर्माण हुआ। इसी क्रम में भारत विकास परिषद के नवचयनित अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष अजय गुप्ता, लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष धनंजय पाठक, समाजसेवी जागेश्वर केशरवानी, सुधा मौर्य, जेसीआई जौनपुर चेतना की सचिव वंशिका सिंह, अनीता गुप्ता ने पूरी युवा टीम को बधाई दिया।
शिविर में संस्थापक गौरव सेठ, अध्यक्ष आकाश केसरवानी, साजिद सिद्दीकी, रजत सेठ, अवनीश केसरवानी, रितुल पाठक, अभिषेक मौर्य, दीपक सेठ, गौतम सेठ, जितेंद्र सेठ, तनुज सेठ, मो. शारिम, सरफराज अहमद, विजय कुमार, भाविक सिंह, अर्पित बंसल, शनि सेठ, अभिषेक अग्रहरी, आबीश इमाम, अहमद सादात, राकेश मिश्रा, दिशांत तिवारी, सोमेश कुमार, अमन साहू, नितेश साहू ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर सचिव नयन श्रीवास्तव मोहित, आंचल जायसवाल, अमन अस्थाना, सत्यम साहू, डॉ मानस गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सूर्यांक साहू, विशाल बैटरीज़, शिवेंद्र गुप्ता, सत्यम साहू, आबिश इमाम ने विशेष योगदान दिया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अवनीश केसरवानी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular