Monday, April 29, 2024
No menu items!

जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता आयोतिज

100 मीटर रेस बालक में रवि यादव एवं बालिका में कोमल यादव ने मारी बाजी
विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स एवं जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में हुआ।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव को बुकें प्रदान कर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि को कृष्ण कुमार यादव, पूर्व चैम्पियन एथलीट ने मार्ल्यापण करके स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि ने 400 मी0 बालक रेस का शुभारम्भ क्लैपर बजाकर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व्यक्त किया। संचालन वॉलीबाल प्रशिक्षिका पूजा यादव ने किया।
हैण्डबाल जूनियर बालक वर्ग में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम सेमीफाइनल मैच राम उजागिर कॉन्वेंट स्कूल सैदपुर गड़ऊर व शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गड़ऊर के मध्य खेला गया जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान ने राम उजागिर कॉन्वेंट स्कूल को 6 अंकों के अन्तर से पराजित किया और दूसरा सेमीफाइनल पूर्व माध्यमिक विद्यालय जफरपुर तथा जनापुरा पनियरियां टीम के मध्य खेला गया जिसमें जनापुर पनियरियां की टीम ने पूर्व मा0वि0 जफरपुर को 2 अंकों के अन्तर से पराजित किया। फाइनल मैच शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गड़ऊर व जनापुर पनियरियां टीम के मध्य खेला गया जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान ने अपने बेहतर खेल प्रदर्शन की बदौलत जनापुर पनियरिया की टीम को 4 अंकों के अन्तर से पराजित किया।
एथलेटिक्स बालक वर्ग 100 मी0 रेस में रवि यादव प्रथम, विजय निषाद द्वितीय तथा सुमित यादव तृतीय, 200 मी0 रेस में शुभम यादव प्रथम, रवि यादव द्वितीय तथा अभिषेक राय तृतीय, 400 मी0 रेस में शुभम यादव प्रथम, विजय निषाद द्वितीय तथा उत्कर्ष रावत तृतीय, 800 मी0 रेस में शिव कुमार निषाद प्रथम, अजय कुमार द्वितीय तथा अभय चौहान तृतीय, 1500 मी0 रेस में सुनील गौतम प्रथम, शिवम् यादव द्वितीय तथा पवन चौहान तृतीय, 3000 मी0 रेस में मनोज यादव प्रथम, श्रेयांश यादव द्वितीय तथा अर्जुन नागर तृतीय, लांग जम्प शिवम यादव प्रथम, विकास गुप्ता द्वितीय तथा दिपेश यादव तृतीय, ट्रिपल जम्प दीपक यादव प्रथम, अंकित यादव द्वितीय तथा विकास गुप्ता तृतीय, शाट पुट शुभम कनौजिया प्रथम, धीरज यादव द्वितीय तथा रीतेश यादव तृतीय, डिस्कश थ्रो धीरज यादव प्रथम, अभय सिंह पटेल द्वितीय तथा शुभम कनौजिया तृतीय, जैवलिन थ्रो अभय पटेल प्रथम, महफूज आलम द्वितीय तथा सिद्धार्थ तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स बालिका वर्ग 100 मी0 रेस में कोमल यादव प्रथम, दिव्यानी द्वितीय तथा नैन्सी यादव तृतीय, 200 मी0 रेस में कोमल यादव प्रथम, अंशिका यादव द्वितीय तथा नैन्सी यादव तृतीय, 400 मी0 रेस में आंचल यादव प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय तथा आयुषी यादव तृतीय, 800 मी0 रेस आंचल यादव प्रथम, आयुषी यादव द्वितीय तथा पूजा यादच तृतीय, 1500 मी0 रेस में शिवांगी यादव प्रथम, खुशी प्रजापति द्वितीय तथा ब्यूटी यादव तृतीय, 3000 मी0 रेस में स्नेहा पाल प्रथम, काजल उपाध्याय द्वितीय तथा खुशबू यादव तृतीय, लांग जम्प सोनाली चौहान प्रथम, खुशी प्रजापति द्वितीय तथा दिव्यानी तृतीय, ट्रिपल जम्प सेजल यादव प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय तथा खुशी यादव तृतीय, शाट पुट अर्पिता यादव प्रथम, सोनाली चौहान द्वितीय तथा पूजा यादव तृतीय, डिस्कश थ्रो अर्पिता यादव प्रथम, शाहिन फातिमा द्वितीय तथा ब्यूटी यादव तृतीय, जैवलिन थ्रो शाहिन फातिमा प्रथम, खुशी यादव द्वितीय तथा सेजल यादव तृतीय स्थान पर रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular