Sunday, April 28, 2024
No menu items!

छताई कला में निकलेगी 151 महिलाओं की कलश यात्रा

  • हनुमान मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर का होगा लाइव प्रसारण, गांव में मनेगी दीवाली

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छताई कला गांव में 15 जनवरी दिन सोमवार से प्रस्तावित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन सोमवार को 151 महिलाओं समेत हजारों श्रद्धालुओं संग कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को कथा आयोजक शीतला प्रसाद सिंह ने बताया कि कलश यात्रा में कथा वाचक मथुरा के हिमेश शास्त्री के नेतृत्व में छताईं कला गांव हनुमानगढ़ी मंदिर से सोमवार की सुबह कलश यात्रा निकलकर गांव में भ्रमण करते हुए कथास्थल पर जाकर समाप्त होगी।

इसमें हाथी, घोड़े, रथ, बैंड—बाजे भी सम्मिलित रहेंगे। 7 दिवसीय कथा में रोजाना एक हजार की संख्या में श्रोताओं के सम्मिलित होने का अनुमान लगाते हुए तैयारियां की जा रही है। 22 जनवरी कथा समापन के दिन श्रीराधा कृष्ण एवं नर्मदेश्वर महादेव मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देश भर की नदियों के जल के अलावा मान सरोवर झील और समुद जल से अभिषेक होगा। प्राण प्रतिष्ठा में स्थापित की जाने वाली मूर्तियां वियतनाम के पत्थरों से निर्मित हैं। उसके उपरांत भंडारे का आयोजन है। पूरे गांव में दिवाली का माहौल होगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular