Monday, April 29, 2024
No menu items!

केराकत संघर्ष समिति ने पुन: क्रमिक अनशन पर बैठे

केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर दोबारा उठी मांग
आरपीएफ कर्मियों की बदसलूकी से उग्र हुये अनशनकारी, खुले आसमान के नीचे बैठे
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय रेलवे संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा केराकत स्टेशन पर दोबारा लम्बी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह सिहौली चौराहे से पैदल मार्च कर केराकत रेलवे स्टेशन पर पहुंच शांतिप्रिय क्रमिक अनशन पर बैठने की तैयारी कर ही रहे थे कि आरपीएफ पुलिस ने अनशनकारियों को द्वारा लगाए गये कुर्सी व टेंट में बैठने नहीं दिया गया और लगे टेंट से बाहर कर आरपीएफ पुलिस खुद कुर्सी पर बैठ गई। प्रशासन की तानाशाही रवैए के बाबजूद भी अनशन कारी चिलचिलाती धूप में ही बैठ जनता के हक व सुविधाओं के लिए डटे रहे। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि यह केराकत के जनता की लड़ाई है जिसमें पूरे जोश के साथ समिति के लोग आगे भी लड़ते रहेंगे। उनकी मांगें विशेष ट्रेनों को केराकत स्टेशन पर ठहराव व टिकट काउंटर पर रिजर्व टिकट की बिक्री हो।
बता दें कि कुछ माह पहले भी रेलवे समिति द्वारा क्रमिक अनशन किया गया था। अनशन के चौथे दिन पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने अनशन कारियो को जूस पिलाकर दो माह के भीतर ट्रेनों के ठहराव की घोषणा करते हुए अनशन को खत्म कराया था। मगर दो माह की अवधि खत्म होते ही केराकत रेलवे संघर्ष समिति के लोगों ने दोबारा ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गये।
धरने पर समिति के अध्यक्ष मनोज कमलापुरी, अधिवक्ता अनिल सोनकर गाँगुली, कृष्ण कांत यादव, आजाद कुरैशी, सुबास यादव फौजी, वकील अहमद, विनोद कन्नौजिया, मकालू सोनकर आदि लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी, केराकत कोतवाली पुलिस डटी रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular