Monday, April 29, 2024
No menu items!

किसान एकता मंच ने बाइक रैली निकालकर किया प्रदर्शन

पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में किसान एकता मंच ने सरकार द्वारा ‘किसानों के साथ लगातार की जा रही वादा खिलाफी के सम्बन्ध में किसानों के साथ आह्वान ग्रामीण भारत बन्द पर किसान एकता मंच के संयोजक कृष्णा सिंह के नेतृत्व में किसान साथियों के साथ रामनगर से महाराजगंज तक बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। ज्ञापन में सरकार की कार्पोरेट समर्थक की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि खेत वन और प्राकृतिक संसाधन कार्पोरेट के हित में संसाधन छीनने के लिए अग्रसर हैं। दस सूत्रीय मांगों में क्रमशः स्वामी नाथन भी सिफारिस-२+50% के फाईले को तत्काल लागू किया जाय, कार्य में बढ़ती लागत और फसल के लिए लाभकारी मूल्य न मिलने के कारण किसान 80% कर्ज में डूब चुके है, इसलिए किसानों को कर्ज मुक्त (माफी) की जाय। बिजली संशोधन बिल 2022 को वापस लिया जाए, लखीमपुर खीरी में 4 किसानों एवं एक पत्रकार की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए। शहीद एवं घायल हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा एवं पुनर्वास प्रदान करने के वायदे को पूरा किया जाए।

परित्यक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को रद्द कर बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, असामयिक अतिवृष्टि, फसल संबंधी बीमारियों, जंगली जानवर, आवारा पशुओं के कारण किसानों का लगातार किए जा रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार सभी फसलों के लिए सर्व भौमिक व्यापक और प्रभावी फसल बीमा और मुआवजा पैकेज को लागू करें। सभी किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए रुपए 5000 प्रतिमाह है। किसान पेंशन योजना को तुरंत लागू किया जाए आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए बीडीओ नीरज जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कृष्णा सिंह, शार्दूल सम्राट सिंह, धर्मराज यादव, ललित मौर्या, ब्रम्हदेव यादव, शंभू सिंह, सुनील यादव सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular