Monday, April 29, 2024
No menu items!

मानदेय बढ़ाने को लेकर कोटेदार संघ ने सौंपा ज्ञापन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। कोटेदार संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से संबंधित उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को मानदेय बढाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया कि अगर मानदेय नहीं बढा तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष लुकमान अहमद ने अपने साथियों के साथ उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौपकर मानदेय बढाने की मांग किया।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश सिर्फ 90 रुपये प्रति कुंटल मिलता है जबकि अन्य शहरों में जैसे हरियाणा, गोवा, केरल में 200 प्रति कुंटल महाराष्ट्र में 159, राजस्थान में 125 रुपये प्रति कुंटल जबकि गुजरात में 20 हजार रूपये मानदेय दिया जा रहा है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार भी अन्य प्रदेशों के अनुसार मानदेय नही बढाई तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा जिसका भुक्तभोगी शाशन प्रशासन होगा।

इस अवसर पर जय नारायण दूबे, राय दिनेश बिंद, श्रवण कुमार, प्रभाकर तिवारी, राजेश पांडेय, राजनाथ, जिया लाल नाविक, दीनानाथ गुप्ता, घनश्याम प्रजापति, रवी यादव, कविता देवी, कृष्ण कांत श्रीवास्तव, जितेन्द्र यादव, अमरनाथ, लालती, रामकरन, चमेला देवी समेत समस्त कोटेदार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular