Monday, April 29, 2024
No menu items!

लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को कादीपुर स्थित विपणन गोदाम पर कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष महेंद्र यादव की नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि पूरे तहसील क्षेत्र में कोटेदारों ने अनिश्चित काल के लिए राशन उठान व वितरण का कार्य ठप्प कर दिया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जातीं तब तक हम लोग राशन वितरण का कार्य नहीं करेंगे। जब वन नेशन वन कार्ड के तहत लोगों को राशन दिया जा सकता है तो अन्य प्रदेशों की भांति हम लोगों का कमीशन क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा है?

दिल्ली में 2 सौ रूपये कुंतल, गोवा में ढाई सौ, मध्य प्रदेश व राजस्थान में डेढ़ सौ रुपया कुंतल लाभांश दिया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रुपया प्रति कुंतल लाभांश दिया जा रहा है। ऐसे में जब तक हमारा लाभांश नहीं बढ़ाया जाता तब तक कोटेदारों द्वारा उठान व वितरण का कार्य ठप्प रहेगा। इस अवसर पर उदयभान यादव, चंद्रशेखर पटेल, सलीम खान, भानु प्रताप मिश्रा, अनिल गुप्ता, कमालुद्दीन, तनसिब फिरोज, रामबली पाल सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular